
निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर 17 अधिकारी/कर्मचारी निलंबित व एक अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
अनिल उपाध्याय
खातेगांव /देवास
देवास कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 में निर्वाचन कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर 17 अधिकारी/कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। साथ ही जिला परिवहन अधिकारी सुश्री जया वसावा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
जारी आदेश अनुसार मंडी निरीक्षक श्री आलोक गुप्ता, भृत्य धमेन्द्र ठाकुर, सहायक शिक्षक दुर्गा पाटिल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री विक्रम ठाकुर, सहायक अध्यापक श्रीमती रति भगत, जवाहर नवोदय विद्यालय के श्री अनिल कुमार, सहायक अध्यापक श्री धीरेन्द्र वर्मा, सहायक उप निरीक्षक श्री रोहित शर्मा, उपयंत्री श्री मूलचंद लोधी, अध्यापक श्री कुंदन जाटव, लेखाधिकारी श्री मदनलाल मीणा, सहायक अध्यापक श्री फिरोज खान, सहायक शिक्षक श्री चंदरसिंह बामनिया, मानचित्रकार श्री नरेश कुमार मौर्य, उप वनक्षेत्रपाल श्री घनश्याम नाईक, सहायक शिक्षक श्री नैनाराम छाबा एवं सहायक लेखापाल श्री माखनसिंह को मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उक्त अधिकारियों/कर्मचारियों का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय देवास रहेगा तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. पाण्डेय ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदान दलों के लिए वाहन अधिगृहण करने तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते हुए मनमर्जी से कार्य करने के कारण जिला परिवहन अधिकारी सुश्री जया वसावा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।