तिवडिया के ग्रामीणों ने
वानरराज की शवयाञा निकालकर किया अंतिम
संस्कार ,
अनिल उपाध्याय
खातेगांव /
खातेगांव के निकट ग्राम तिवडीया में मतदाता दिवस के दिन कोई अज्ञात वाहन ने एक बंदर को टक्कर मार दी, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया ,जैसे ही इसकी खबर ग्रामीणों को लगी ग्रामिण आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचे जहां देखा,तब तक वानरराजा दम तोड़ चुके थे, ग्रामीणों ने
वानरराज की शवयाञा निकाल कर गांव के निकट ही गड्ढा खोद उसे विधि विधान से अंतिम विदाई दी ,ग्रामीणों की माने तो गांव के गजानन व्यास ने बताया कि हमारे गांव में आसपास क्षेत्र में पानी की कमी होने के कारण वन्य जीव अपनी प्यास बुझाने को गांव की ओर रुख करते हैं, जिससे आए दिन घटनाएं घटित हो रही है तेज वाहन चालक इन वन जिवो को टक्कर मार देते हैं ,और भाग जाते हैं ,प्रशासन का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है क्षेत्र में पानी की किल्लत के कारण वन्य जीव रोड पार कर जंगल से गांव की ओर आते हैं ऐसा ही वाकया रविवार को गांव के समीप घटित हुई हमे जेसे ही घटनास्थल पहुंचे तब तक वानर राज दम तोड़ चुके थे ,हमारे सभी साथियों ने मिलकर एक गड्ढा खोदकर विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार किया,
Leave a Reply