Take a fresh look at your lifestyle.

देवास/खातेगांव: गायत्री परिवार की महिलाएं कर रही है देव पूजन एवं गायत्री मंत्र की सामूहिक साधना ,

46
Image

गायत्री परिवार की महिलाएं कर रही है देव पूजन एवं गायत्री मंत्र की सामूहिक साधना ,

अनिल उपाध्याय
खातेगांव /
खातेगांव गायत्री परिवार महिला मंडल द्वारा घर घर दीप यज्ञ कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 2 मई 2019 को श्रीमती हेमा राजेंद्र व्यास परशुराम कॉलोनी खातेगांव में दीप यज्ञ एवं साधना का कार्यक्रम आयोजित किया गया! कार्यक्रम के अंतर्गत देव पूजन के साथ गायत्री मंत्र की सामूहिक साधना की गई जिसका उद्देश्य परिवार में संस्कारों का महत्व बढ़ाना एवं पर्यावरण शुद्धि वृक्षारोपण एवं जल शुद्धि जल बचाओ अभियान के संबंध में जन जागरूकता लाना है साथ ही समाज और परिवार में बढ़ रही नशे की लत को कम करने हेतु प्रयास किया जा रहा है जैसा कि विदित है अखिल विश्व गायत्री परिवार का मुख्य उद्देश्य मनुष्य में देवत्व की स्थापना और धरती पर स्वर्ग का अवतरण हो ऐसी कामना भावना के साथ माह में दो बार विभिन्न स्थानों पर सामूहिक साधना और भजन का कार्यक्रम महिला मंडल के तत्वाधान में किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम में श्रीमती रजनी दुबे श्रीमती हेमा व्यास द्वारा कर्मकांड और साधना कराई गई साथ ही श्रीमती उमेश्वरी राठौर, श्रीमती क्षमा राठौर ,श्रीमती यमुना यादव ,श्रीमती ममता यादव ,श्रीमती सरिता गोयल ,श्रीमती रीना मित्तल ,श्रीमती प्रीति शर्मा, श्रीमती मंजुला व्यास श्रीमती वर्षा व्यास एवं परशुराम कॉलोनी की अनेक बहनों ने उक्त कार्यक्रम में हिस्सा लिया उक्त जानकारी गायत्री परिवार ट्रस्ट के व्यवस्थापक राजेंद्र व्यास द्वारा दी गई

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!