
अनन्य मतदान केंद्र सन्नौद में विशिष्ट मतदान दल मतदान कराने हेतु तैयार है,मतदानकर्मियों ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील
मतदानकर्मियों ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील
अनिल उपाध्याय
खातेगांव /देवास
लोकसभा निर्वाचन-2019 अंतर्गत दिनांक 12 मई 2019 को विदिशा संसदीय क्षेत्र में देवास जिले की खातेगांव विधानसभा में मतदान सम्पन्न होना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने बताया कि खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में एक अनन्य मतदान केंद्र 185 सन्नोद बनाया गया है जिस पर विशिष्ट मतदान कर्मियों के माध्यम से मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। मतदान दल में पीठासीन अधिकारी आरके सोनी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 धीरज सिंह सेंधव, मतदान अधिकारी क्रमांक–2 कुंदन कुमार जाटवा, मतदान अधिकारी क्रमांक-3 धर्मेंद्रसिंह सेंधव शामिल है। विशिष्ट मतदानकर्मियों ने खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से आग्रह किया है कि हम मतदान कराने आएं हैं आप भी मतदान करने अवश्य आये और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करे।