दुर्घटना रोकने के लिए चौराहो पर लगाए स्लोगन बोर्ड ।
देवास भोपाल कोरीडोर प्र.लि. के सी़. एस. आर. प्रबंधक उमा शंकर पांडेय व टोल प्रबंधक फिरोज खान द्वारा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के निर्देश व मार्गदर्शन मे ग्रामीण एवं आम जन के जीवन रक्षा के प्रयास स्वरूप चौपाल सागर आई ई एस स्कूल से फन्दा टोल तक सभी चौराहो पर सड़क सुरक्षा सांकेतिक बोर्ड व सुरक्षा स्लोगल बोर्ड लगाए गए जिससे की हमारा समाज सुरक्षा के महत्व को समझे साथ ही दुर्घटना से बचाव के साथ जीवन रक्षा किया जा सके । भोपाल देवास हाईवे के परियोजना संचालक आषिश थिटे व किरण बाबू ने बताया की हमारा फ़र्ज़ है, की लोगों को दुर्घटना के शिकार होने से बचाएं तथा लोगो को भी जीवन मूल्य समझते हुवे याता यात नियम पालन कर अपने याता यात नियम का सम्मान करना होगा । एच. आर. मैनेजर रामेन्द्र पान्डेय व अंकुश शर्मा, धर्मेंद्र वर्मा ने चौराहो पर उपशथित लोगो से यातायात नियमों की चर्चा करते हुवे बताया की कम्पनी का उद्देश्य लोगो को मानव जीवन मूल्य व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है, ताकि आम जन हेल्मेट, सीटवेल्ट,गतिसीमा , ओवर टेक , मोबाइल पर बात न करने, वाईक पर तीन सवारी न विठाने, रात्रि मे डीपर का प्रयोग करने आदी यातायात नियमों का महत्व समझे और आये दिन हो रही मौतो को रोका जा सके। सड़क सुरक्षा के मौके पर श्यामबीर जी,सुनिल जी, बिनोद चिन्तामणि, पुलिस प्रशासन, व् सभी सम्माननीय उपस्थिति थे।

दुर्घटना रोकने के लिए चौराहो पर लगाए स्लोगन बोर्ड ।
by
Tags:
Leave a Reply