टैलेण्ट इनोवेटिव स्कूल मेें परीक्षा परिणाम घोषित , प्रवीण्य सूची छात्रों को किया पुरस्कृत।

टैलेण्ट इनोवेटिव स्कूल मेें परीक्षा परिणाम घोषित , प्रवीण्य सूची छात्रों को किया पुरस्कृत।
पढ़ाई में सालभर कड़ी मेहनत एवं परीक्षा के पश्चात विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार रहता है। आज टैलेण्ट इनोवेटिव हायर सेकेण्डरी स्कूल, आष्टा में विद्यालय की स्थानीय परीक्षाओं के परिणाम विधिवत घोषित किये गये। जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर परीक्षा उत्तीर्ण की।आज प्रातः सभी बच्चें अभिभावकों सहित उत्साहित होकर विद्यालय प्रांगण में अपना परीक्षा परिणाम देखने पहुँचे व अपना परीक्षा फल देखकर सभी के चेहरे खुशीसे खिलउठें एवं अभिभावकों ने भी प्रसन्नता व्यक्त की।प्रवीण्य सूचीमें छात्राओं ने बाजीमारी।सभी कक्षाओं में प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाल ेविद्यार्थियों को प्राचार्य सुदीप जायसवाल व स्कूल स्टाॅफ की तरफ से पुरस्कृत किया व उन्हें व अभिभावकों को आत्मीय बधाई दी।