जावर : पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, निकाला गया कैंडिल मार्च।

जावर : पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, निकाला गया कैंडिल मार्च।
जावर नगर में शासकीय उच्चत्तर विद्यायल के छात्र और छात्रओ ने निकाला जावर में कैंडल मार्च । मार्च शासकीय विद्यायल से होकर जावर के ग़ांधी स्मार्क पहुँचा, जहाँ पर सभी छात्र छात्रओं ने शहीदो को दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालो में प्रमुख रूप स्कूल प्रचार्य डी सी बाहेती , डॉक्टर ओमप्रकाश दुबे , जन शिक्षक, जावर चौकी इंचार्ज कृष्णा मंडलोई, एएसआई कृष्णकान्त गिरी , जयनारायण राठौर , एनसीसी ऑफिसर मुनेन्द्र तोमर, बालिका छात्रवास प्रभारी सविता सोलंकी, शिक्षक कमलेश भरैवा एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।