नगर परिषद जावर में जल संकट को लेकर सीहोर कलेक्टर के निर्देश पर जावर पहुँचे आष्टा नवनुक्त एसडीएम राजीव शुक्ला
और सीहोर सीएमओ अमर सत्य गुप्ता नगर परिषद जावर के कार्यलय में बैठ कर नपा कर्मचारियों से पानी समस्याओं को लेकर कहा क्या समस्या आ रही इस सम्बंध में पूरी जानकारी ली साथ ही जो टेंकर खराब पड़े है उनको जल्द रिपेयर करवाने के लिए नगर के वेल्डिंग दुकान वाले को तत्काल बुला कर टैंकर जल्द सही कराने के निर्देश दिए नगर परिषद जावर के बाबू सतीश यादव को साथ ही इंजीनियर विशाल बाबू शर्मा और पीएच ई एसडीओ को जहाँ टेक्निकल समस्या आ रही उसको जल्द हल करने के दिए दिशा निर्देश जिसको लेकर पीएचई विभाग के एसडीओ आज ही बोरिंग चेक करवाने की बात कही नपा सीएमओ सीहोर अमर सत्य गुप्ता ने नगर परिषद अध्यक्ष से भी कर पानी की समस्या को जल्द हल करने की बात कही जिसको लेकर नगर परिषद अध्यक्ष शैलेष कुमार वैध अधिकारियों को चार दिन में समस्या हल करवाने की बात कही और सीएमओ की नही होने की समस्या से भी अवगत कराया जिसको लेकर वरिस्ट अधिकारियों से चर्चा कर नपा कार्यलय में दूसरी नगर निकाय से ट्रांसफर होकर आए सब इंजीनियर को चार्ज देने की बात कही गई जिसका आदेश सम्बवता कल तक हो जायेगा सब नई सीएमओ जोइन नही कर ले तब तक पीएचई विभाग के एसडीओ