जनप्रतिनिधियों से शासकीय सेवकों की वापसी के आदेश

जनप्रतिनिधियों से शासकीय सेवकों की वापसी के आदेश
सीहोर 14 मार्च,2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के आदेशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने जिले के सीहोर व आष्टा विधानसभा क्षेत्र से विधायकों के पास कार्यरत शासकीय सेवकों की वापसी के आदेश जारी किए हैं।
आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र 159-सीहोर विधायक श्री सुदेश राय को लिपिक सहायक ग्रेड-3 जितेन्द्र वर्मा एवं विधानसभा क्षेत्र 157-आष्टा श्री रघुनाथ सिंह मालवीय को सहायक ग्रेड-3 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उलझावन श्री अजय मेवाड़ा को नियुक्त किया गया था। आचार संहिता के पालन में शासकीय सेवकों की संबंद्धता तत्काल प्रभाव से समाप्त करते हुए संबंधित शासकीय सेवकों को उनके मूल विभाग/कार्यालय में पदस्थ किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।