छत्तीसगढ़ विधानसभा : बिजली बिल हॉफ को लेकर विपक्ष ने हंगामे के बाद सदन से किया वॉकआउट

छत्तीसगढ़ विधानसभा : बिजली बिल हॉफ को लेकर विपक्ष ने हंगामे के बाद सदन से किया वॉकआउट

18 Feb 2019

छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बिजली बिल मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। यही नहीं हंगामें के बाद विपक्ष सदन से वॉकआउट भी कर गई। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सदन में सवाल किया था कि बिजली बिल हाफ करने की योजना में किस-किस श्रेणी को शामिल किया गया है। जिसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि मार्च से बिजली बिल हाफ करने का फैसला लिया गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब कहा कि अप्रैल से बिजली बिल हाफ होकर मिलेगा और 400 यूनिट तक का उपयोग करने वाले लोगों का बिजली बिल हाफ किया जाएगा। वहीं बीपीएल परिवारों को भी इसका लाभ मिलेगा।

इस जवाब पर सवाल पूछते हुए धरमलाल कौशिक ने कहा कि 400 यूनिट की बाध्यता रखना आमलोगों के साथ धोखा है और उन्होंने इस बाध्यता को हटाने की मांग की। वहीं किसानों के पंप के लिए विशेष प्रावधान की भी मांग की। इसके बाद विपक्ष ने सरकार पर किसानों को छलने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए वॉकआउट कर दिया।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!