खातेगांव अभिभाषक संघ के चुनाव निर्विरोध संपन्न।
खातेगांव ‘

अभिभाषक संघ खातेगाव
के द्विवार्षिक चुनाव मॉडल बायोलाज के नियम के अंतर्गत संघ के वरिष्ठ सदस्य अभिभाषक मनोहर गिरी एवं वरिष्ठ अभिभाषक रामनारायण सोलंकी चुनाव अधिकारीयों द्वारा सम्पन्न कराये गये ,अध्यक्ष पद हेतु तीन नाम अभिभाषक सांवलसिंह यादव , मनीष अग्रवाल , श्रीमति मीनू तिवारी द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये, जिसमें श्रीमति मीनू तिवारी एवं मनीष अग्रवाल के द्वारा अपनी उम्मीदवारी के नाम निर्देशन पत्र वापस किये जाने से अध्यक्ष पद पर सांवलसिंह यादव , कोषाध्यक्ष पद पर निलेश
जगथाप , ग्रंथपाल पद पर जयसिंह कुशवाह, उपाध्यक्ष पद पर अनिल उपाध्याय ,

कार्यकारिणी पद हेतु देवेन्द्र यादव , राजेश मीणा , उत्तम यादव , महेन्द्र गिरी,
महेन्द्रप्रतापसिंह , अरूण जोशी , संजयसिंह कचौली , निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये
गये। उल्लेखनीय है कि
सांवलसिंह यादव अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पद पर तीसरी बार चुने गये।
उपरोक्त घोषणा संयुक्त रूप से चुनाव अधिकारी मनोहर गिरी एवं
रामनारायण सोलंकी द्वारा दिनांक 09.05.2019 को की गई ,संघ के सभी सदस्यों ने निर्वाचित
पदाधिकारीयों को बधाई दी,
उक्त जानकारी अभिभाषक संघ खातेगांव के प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी,
Leave a Reply