December 2, 2023 9:40 am

क्राईम रिपोर्ट

आदेश का उल्लंधन करने वाले तीन डम्फर चालकों के विरूद्ध कार्यवाहीः-
थाना बुदनी पुलिस ने सतकुन्डा एनएच-69 रोड बुदनी से डम्फर क्रमांक एमपी-05-जी-7754 के चालक शाकिर खान आ. इकबाल खान निवासी चांद बदली कुरावर जिला राजगढ़, एवं डम्फर क्रमांक एमपी-04-एचई-7336 के चालक विक्रम सिंह पिता नारायण सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 18 चैपड़ा मोहल्ला रायसेन, डम्फर क्रमांक एमपी-04-एचई-7854 के चालक जाकिर खान पिता इकबाल खान निवासी चांद बदली थाना कुरावर जिला राजगढ़ को अवैध रूप से रेत परिवहन का जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंधन करते पाये जाने पर डम्फर चालकों को गिरफतार कर तीनों डम्फरों को जप्त कर लिया हैं ।


सड़क हादसे में बालक की मौत:-
थाना मण्डी अन्तर्गत स्वामी विवेकानंद स्कूल के सामने मैदान ग्राम हैदरगंज मण्डी सीहोर के पास ट्रेक्टर चालक संदीप रधुवंीशी पिता मनोहर रधुवंशी निवासी हैदरगंज ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये सुमित राठौर पिता जितेन्द्र राठौर 9 साल को टक्कर मार दी जिससे उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहाॅ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । जितेन्द्र राठौर की रिपोर्ट पर आरोपी ट्रेक्टर चालक संदीप रधुवंशी के विरूद्ध मामला कायम कर लिया हैं ।
थाना दोराहा अन्तर्गत ग्राम चैकी पट कुवेर सिंह के घर के सामने डम्फर क्रमांक एमपी-20-एचबी-4689 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये महेश पाल के डम्फर क्रमांक एसआर-38-यू-1305 में सामने से टक्कर मार दी जिससे महेश पाल को चोट आई ।


धोखाधड़ी का मामला दर्ज:-
थाना रेहटी अन्तर्गत स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया रेहटी में अज्ञात आरोपी ने ग्राम नयागंाव रेहटी निवासी विजय सिंह पिता छोटेलाल लोधा 57 साल के खाते से धोखाधड़ी कर 80 हजार रूपये एटीएम द्वारा निकल लिये । विजय सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मामला कायम कर जांच में लिया गया ।

एक्सीडेन्ट में आई चोेटों से ग्रामीण की मौत:
थाना कोतवाली अन्तर्गत लसुड़िया परिहार के पास हुये एक सड़क हादसे में आई चोटों के कारण ग्राम खामखेड़ा जिला शाजापुर निवासी पप्पू पिता बाबूलाल 40 साल मौत हो गई । सूचना प्राप्त होने पर थाना कोतवाली सीहोर में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!