December 2, 2023 6:35 pm

कलेक्टर-एसपी ने आरओ कार्यालय सहित अनेक मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

 

मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

 

 

कलेक्टर श्री सिंह ने मेहतवाड़ा में पंचायत सचिव को किया निलंबित

कलेक्टर-एसपी ने मतदाताओं से मतदान की अपील की

आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने आष्टा विधानसभा में रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय सहित अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाएं ऐसी हो कि मतदान सुचारू एवं निर्बाद्ध रूप से सम्पन्न कराएं जा सकें।

 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह एवं एसपी श्री अवस्थी ने आष्टा में रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने आरओ कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए की गई सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया में उपयोग आने वाले प्रपत्रों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नामांकन के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के आगमन, निर्गम, आने वालो की संख्या, बैरिकेटिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आष्टा रेस्ट हाउस का निरीक्षण किया और रेस्ट हाउस में आरक्षण की व्यवस्था में आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा और चुनाव ऑब्जर्वर के लिए रेस्ट हाउस में इंटरनेट कनेक्शन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।

 

कलेक्टर श्री सिंह एवं एसपी श्री अवस्थी ने कोठरी के हायर सेकेण्डरी स्कूल में बने मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं से सामान्य ज्ञान संबंधी चर्चा की। उन्होंने कोठरी में स्वीप गतिविधियों के तहत बनाए गए सेल्फी पाइंट का अवलोकन किया और सेल्फी भी ली। उन्होंने माध्यमिक स्कूल बैदाखेड़ी का निरीक्षण किया और एचटीएच सर्वें एप के बारे में बीएलाओं से चर्चा की। उन्होंने मतदान केन्द्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कजलास में संवेदनशील मतदान केन्द्र क्रमांक-2 तथा क्रमांक-5 का निरीक्षण किया। कजलास में ही उन्होंने स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा किए जा चैंकिग कार्य का अवलोकन किया और एसएसटी दल के अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि जांच के दौरान आमजन को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसका ध्यान रखें।

 

कलेक्टर श्री सिंह ने जावर में सीएम राइज स्कूल में बनाए गए तीन मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने मेहतवाड़ा में बनाए गए 6 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिसमें दो संवेदनशील मतदान केन्द्र भी शामिल है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव श्री लखन सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने डोडी में मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि किसी मतदान केन्द्र में मरम्मत का कार्य होना हो तो वह शीघ्र करा लिया जाए। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान आष्टा के रिटर्निंग अधिकारी श्री आनन्द सिंह राजावत सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!