“ओ पापी मन करले भजन मौका मिला है करले भजन”-पं. गीता प्रसाद शर्मा

ओ पापी मन करले भजन मौका मिला है करले भजन
मां नेवाज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबडला बिलपान में मै चल रहे तीन दिवसीय मेला व प्रवचन मैं आज दूसरे दिन की कथा में पं. गीता प्रसाद शर्मा द्वारा कहा गया ए पापी मन है अगर इतना अच्छा मौका परमात्मा ने दिया है तो इस मन को भगवान के भजन सुनते करते हुए शुद्ध करना चाहिए उन्होंने कहा देवबड़ला क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासी जनमानस अपने पिछले कई जन्मों में अनेक अच्छे कार्य किए होंगे तभी तो परमात्मा ने आपको उनकी शरण में जन्म दिया है ऋषि मुनियों की तपो भूमि देवगिरी पर्वत देवबड़ला के आसपास के गांव में आपको जन्म मिला है अपने आप को आप साधारण मनुष्य ना समझे यदि मन को शुद्ध करना है तो यहां आकर भगवान की भक्ति करें यदि तन को शुद्ध करना है तो यहां आकर सेवा करें यदि धन शुद्ध करना है तो यहां चल रहे मंदिर निर्माण व अखंड चल रहे भंडारे मैं दान देख कर अपने धन को शुद्ध करें यह एक ऐसी धर्म भूमि है जहां पर तन मन धन तीनों एक साथ शुद्ध किए जा सकते हैं आप ऐसा मौका ना छोड़ें बड़े भाग से ऐसे मौके मिलते हैं इसीलिए कहा गया बड़े भाग्य मानुष तन पावा जो जस करहिं तस फल पावा  एसी अनेक सत्य मार्ग पर चलने लायक बातें गुरु जी द्वारा आज के प्रवचन में बताई गई कल महाशिवरात्रि के दिन भगवान बिल्वेश्वर का रूद्र अभिषेक  व महा आरती  की जाएगी  रात्रि  8:00 बजे से  शिव पार्वती  की कथा पं. गजानंद आचार्य जी के मुखारविंद से रहेगी इस कथा के आयोजक भीष्म सिंह ठाकुर (पप्पू डॉक्टर) व विजेंद्र सिंह भाटी द्वारा रखी गई सभी भक्तजन पधारकर कथा श्रवण करें इस अवसर परमंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगतजी ,जनपद सदस्य कुँ.भीष्म सिंह ठाकुर (पप्पू डॉक्टर)कुँ.विजेंद्रसिंह भाटी, फतेह सिंह, तेजसिंह सेवक,पुजारी बिजेंद्र गिरी ,ओम प्रकाश, संतोष गिरी,गजानंद आचार्य, पुरणभैया, लखन सिंह ,वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र, गोपाल,बंटी ,दिनेश,निलेश ,शैलेंद्र पवन, नरेंद्र, राजपाल, नेपाल, उदय सिंह, महेंद्र ,राहुल ,अरविंद, पवन ,आनंद ,बच्चन, सचिन, अनिल ,भारत, संदीप ,राजेंद्र,धमेंद्र, गोविंद, लोकेंद्र ,पिंटू ,संजू ,छोटू आदि


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!