उज्जैन : मिनी ट्रक ने वैन को मारी टक्कर; 5 की मौत, तीन की हालत नाजुक

हादसा उज्जैन-आगर मार्ग पर जीरो प्वॉइंट के पास हुआ , परिवार शादी में शामिल होकर घटि्टया लौट रहा था

उज्जैनघट्टिया. उज्जैन-आगर मार्ग पर जीरो प्वॉइंट के पास बुधवार देर रात एक मिनी ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर घायल हैं। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मिली जानकारी अनुसार घट्टिया निवासी वर्मा परिवार उन्हेल में एक शादी में शामिल होने गया हुआ था। देर रात परिवार वैन से वापस घट्टिया लौट रहा था। जैसे वैन जीरो प्वॉइंट के पास पहुंची, सामने से आ रहे तेजगति मिनी ट्रक ने वैन को अपनी चपेट में ले लिया। आमने-सामने की यह टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन चकनाचूर हो गई और वैन मिनी ट्रक में फंसकर काफी दूर तक घिसटी चली गई।

मिनी ट्रक ने सामने से मारी टक्कर।

हादसे के बाद यहां से गुजर रहे लोगों ने डायल-100 को सूचना दी और वैन में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से वैन को साइड किया और बुरी तरह से फंसे लोगों को वैन की बॉडी काटकर बाहर निकला और एंबुलेंस 108 की मदद से तत्काल उन्हें अस्पताल भेजा। पांचों मृतकों का गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम हुआ और शव परिजनों को सौंप दिया गया।

ह

हादसे में इनकी हुई मौत: 

बालाराम वर्मा (60), जानी बाई पति रतनलाल (55), मधु बाई पति दिनेश (35), शोभा बाई पति सुरेश (28), गुड़िया पिता सुरेश (5) 

हादसे में ये हुए घायल

सुरेश वर्मा पिता रतनलाल (35), धीरज वर्मा पिता कमलेश (17), गुड्डी बाई पति बालाराम (55)।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!