सीहोर जिले के आष्टा एस डी ओपी कार्यालय पर बीजेपी नगर अध्यक्ष सहित लोगो ने लगाए पुलिस के खिलाफ नारे । नगर में बिगड़ी कानून व्यवस्था चोरी की वारदातों ओर पुलिस द्वारा लोगो को जबरन परेशान कर आभद्रता करने गाली गलोच करने का आरोप का ज्ञापन देने एस डी ओपी कार्यालय पहुचे।
अधिकारी के नही मिलने से नाराज नेताओ ने कार्यालय परिसर में ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के नाम से अवैध वसूली की बात कही।
पूर्व में भी इस प्रकार का ज्ञापन पुलिस के खिलाफ लोगो ने दियाये था ।
बताया जा रहा है कि पार्वती थाना मैं थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुशवाहा द्वारा आमजन के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है और साथ ही गाली गलौज की घटनाएं भी की जा रही है जिस से आक्रोशित युवाओं ने आज एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा यह पहली बार नहीं है इससे पूर्व भी आष्टा थाना प्रभारी कुलदीप खत्री के खिलाफ व्यापारी वर्ग ज्ञापन सौंप चुका है 15 दिन के अंदर ही यह दूसरी बार है इसमें पुलिस के खिलाफ हाय हाय के नारे लगे
आष्टा नगर बीजेपी अध्यक्ष अतुल शर्मा द्वारा आरोप लगाए गए की टीआई कुशवाह ने हनुमान मंदिर के पुजारी को दी धमकी मुह दिखाने के काबिल नही रहेगा।
आष्टा। नगर मे ंबढ़ती हुई चोरीयां पुलिस पर से उठता हुआ जनता का विष्वास चारो ओर से विफल पुलिस अब बेकसूर लोगो को आड़े हाथो लेते हुए संगीन अपराध में लिप्त आरोपी जैसा आम जनता व्यापारी पर कार्यवाही करने की धमकी दे रही है। यहां तक कि लोगो का जातिगत अपमान करने मे भी नही चूक रही है। यही कारण है कि पुलिस कि लगातार एक के बाद एक उच्च अधिकारीयो को लिखित में शिकायत की जा रही है। सिददीगंज के प्रधान आरक्षक पतिराम पाटिल एवं पार्वती थाना प्रभारी सत्येंद्र कुशवाह द्वारा मोटरसाइकिल छीनकर मारपीट की व अभद्र व्यवहार किया। उक्त घटना की जानकारी जैेसे ही भाजपा के नगरअध्यक्ष अतुल शर्मा को लगी तो दर्जनो कार्यकर्ता के साथ एसडीओपी कार्यालय पहुचे। जहां पुलिस के खिलाफ गुंडागर्दी मनमानी तानाशही हाय हाय के नारे लगाए व पार्वती थाना प्रभारी कुशवाह के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
टीआई की धमकी को लेकर सैकड़ो लोग ने की शिकायत पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
पार्वती थाना प्रभारी सत्येंद्र कुशवाह द्वारा पंडित घनश्याम शर्मा के साथ गाली गलौच करते हुए अभद्र व्यवहार किया। थाना प्रभारी का गुस्सा यही षांत नही हुआ बल्कि पंडित जी को झूठे केस में फंसाकर सारी पंडितगिरी निकालने की धमकी दी ऐसे केस मे फसाउंगा की मुह दिखाने के काबिल नही रहेगा। षिकायतकर्ता पंडित घनष्याम षर्मा पिता जगदीष प्रसाद षर्मा निवासी फूडरा ने हस्ताक्षर कर एसडीओपी आष्टा पुलिस अधीक्षक सीहोर को हस्ताक्षर कर आपबीती बताई। पंडित घनष्याम षर्मा ने टीआई कुश्वाह द्वारा किया गया अभद्र व्यवहार एवं की गई गाली गलौच और झूठे केस मे ंफसाने की धमकी की खबर जैसे ही लोगो को लगी दर्जनो लोग भाजपा के नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा के नेतृत्व मे एसडीओपी कार्यालय पहुचे जहां उन्होने हस्ताक्षर कर पार्वती थाना प्रभारी सत्येंद्र कुषवाह के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई वही श्री शर्मा ने मोबाइल पर एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा को पूरे मामले से अवगत कराया।
टीआई सत्येन्द्र कुशवाह के कई बेकसूर लोग हुए शिकार
पार्वती थाना प्रभारी सत्यंेद्र कुशवाह का कहर लगातार एक के बाद एक बेकसूर लोगो पर बरसता रहा जहां घनश्याम शर्मा ने की शिकायत वही कमलेश विश्वकर्मा गगन खत्री शुभम सोनी संजय वर्मा सभी निवासी आष्टा ने भी हस्ताक्षर कर एक शिकायत एसडीओपी वीरेद्र मिश्रा से की उन्होनें अपनी शिकायत मे लिखा है कि हम लोग पार्वती थाने के पास अपने दोस्त अनुज अंगुरिया से मिलने गए थे। तभी हमे थाना प्रभारी श्री कुशवाह ने देखा और हम पर गुस्से से लाल पीले होते हुए मां बहन की गंदी गंदी गालीयां दी वही कमलेश की गर्दन दबाकर मारने लगे। हमसे मोटरसाईकिल छुड़ाकर झूठे प्रकरण मे फसाने की धमकी दी। थाना प्रभारी की शिकायत करने वालो में मुख्यरूप से भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा पार्षद प्रतिनिधी कालू भटट युवा नेता गगन खत्री विशाल चैरसिय शुभम सोनी संजय वर्मा कमलेश विश्वकर्मा राज षर्मा घनश्याम शर्मा अनुजशर्मा आयुष शर्मा रामसिह हेमंत आदि लोगो ने जहां एसडीओपी कार्यालय मे शिकायत की वही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।
Leave a Reply