आष्टा:- 04 अप्रेल से बी.ए. प्रथम वर्ष (प्राईवेट) की परीक्षा कन्या हायर सेकेंडरी आष्टा में होगी।
विश्वविद्यालयीन परीक्षाऐं दिनांक 29.03.19 से प्रारंभ हो चुकी है। परीक्षाऐं प्रातः/दोपहर/सायं तीन पालियों में संचालित हो रही है। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. एम.के. तेजराज व सायं पाली अधीक्षक डाॅ. दीपेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि सायं पारी 03 से 06 बी.ए. प्रथम वर्ष आधार पाठ्यक्रम की परीक्षा आयोजित होना है। जिसमें छात्र संख्या अधिक होने के कारण शासीय कन्या हायर सेकंड्ररी स्कूल, आष्टा को वेकल्पिक केन्द्र बनाया गया है। दिनांक 04.04.19 को आयोजित होने वाला स्वाध्याय (प्राईवेट) विद्यार्थियों का एफ.सी. प्रथम वर्ष की परीक्षा शासकीय कन्या हायर सेकेन्डरी, आष्टा में आयोजित होगी व शेष नियमित (रेगूलर) विद्यार्थियों की परीक्षा शासकीय शहीद भगत सिंह महाविद्यालय में ही आयोजित होगी। सभी विद्यार्थी परीक्षा देने अपने निर्धारित केन्द्र पर पहुंचे।

आष्टा:- 04 अप्रेल से बी.ए. प्रथम वर्ष (प्राईवेट) की परीक्षा कन्या हायर सेकेंडरी आष्टा में होगी।
by
Tags:
Leave a Reply