
आष्टा : हार जीत का दावा लगते हुए 4 जुआरी पुलिस गिरफ्त में , 7780 नगद जप्त।
आष्टा पुलिस को आज बड़ी सफलता हासिल हुई , मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पदमसी क्षेत्र में ताश पत्तो से जुआ खेलते हुए 4 युवको को पुलिस ने हिरासत में लिया है , जिनके पास से 52 पत्ते और 7780 रु नगद प्राप्त हुए ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आष्टा निवासी विजय पिता मोहनलाल ,राजेन्द्र पिता हरिनारायण, फैज़ल पिता रसीद ,अभिषेक पिता दिनेश जैन को को पुलिस ने हिरासत में लेकर 7780 जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।इस कार्यवाही में थानाप्रभारी कुलदीप खत्री, एस आई प्रियंका यादव , आर,संतोष,आर,दिनेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही