आष्टा: सिविल अस्पताल में आयोजित किया गया आयुष्मान भारत निरामयम शिविर
आष्टा। आयुष्मान भारत निरामयम शिविर सिविल अस्तपताल आष्टा में आयोजित किया गया जिसमें विकास खण्ड आष्टा के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 19 वर्ष तक के बच्चों एवं जनपद पंचायत आष्टा में कार्यरत कर्मचारीयों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही परीक्षण में पाये गये गंभीर मरीजों को दिनांक 26
फरवरी को जिला स्तरीय केम्प हेतु रेफर किया गया। साथ ही ऐसे मरीज जिन्हे बड़ी सर्जरी की आवश्यक्ता हेतु चिन्हांकित किया गया उन्हे मेडिकल कालेज एवं प्रायवेट अस्पताल में निःशुल्क उपचार हेतु भेजा गया। शिविर में आने वाले मरीजों को संपूर्ण निःशुल्क जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण प्रदान किया गया। शिविर में कुल 351 मरीजो का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया जिसमें गंभीर 38 मरीजों को अन्य प्रायवेट अस्पताल, मेडिकल कालेज व जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु रेफर किया गया।