December 10, 2023 3:53 am

आष्टा/सिद्धिकगंज : युवक से 29 लाख 40 हजार रुपये नगद जप्त।

आष्टा सिद्धिकगंज युवक से 29 लाख ₹40000 जप्त

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस पूर्ण रूप से अलर्ट मोड में है जिसके चलते लगातार विभिन्न चेक पोस्टों पर सघन यातायात जांच की जा रही जिसके चलते आज सिद्दीकगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन क्रमांक mp 41 CA 3808 की बोलेरो में बड़ी मात्रा में नगद राशि का परिवहन हो रहा है सूचना पर सिद्दीकगंज पुलिस थाना प्रभारी एम एस कनेश और उप नीर उपेंद्र पाराशर दल बल के साथ मौके के लिए रवाना हुए जहां से उन्होंने हरि सिंह पिता नरबात सिंह के वाहन को रोका और पूछताछ शुरू की जांच के दौरान बड़ी संख्या में राशि बोलेरो से जप्त की गई पूछताछ के दौरान किसी भी प्रकार के उत्तर सही नहीं दी जाने पर वाहन को सिद्दीकगंज थाने ले जाया गया,जहा पर पूछताछ के दौरान युवक ने प्रॉपर्टी खरीदी बिक्री का पैसा होना बताया जिस पर पुलिस ने राजस्व अमले एसडीएम राजेश शुक्ला अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री वीरेंद्र मिश्रा टीम सिद्धिकगंज के लिए रवाना हुई टीम ने पहुंचकर आयकर विभाग की टीम को आयकर विभाग को राशि की जानकारी उपलब्ध कराई जिस पर आयकर विभाग की टीम ने सिद्धिकगंज थाना पहुंचकर राशि जप्त की , पुलिस से प्राप्त सुचना के अनुसार हरि सिंह पिता नारबत सिंह सेंधव बिलावली तह हाटपिपलिया जिला देवास का रहने वाला है ।

लोकसभा चुनाव और आचार संहिता के तहत 2बलाख से अधिक की राशि का परिवाहन नही किया जा सकता अतः उसे जपत किया गया है और आयकर विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द किया गया है।

वीरेंद्र मिश्रा, एस डी ओ पी अष्ट

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!