आष्टा/सिद्दीकगंज: भरमार बंदूक, 10 छर्रे एवं पाउडर जप्त , एक आरोपी गिरफतार

भरमार बंदूक, 10 छर्रे एवं पाउडर जप्त
आरोपी गिरफतार
लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आष्टा श्री वीरेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में अवैध हथियारों की धरपकड़ के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उनि. उपेन्द्र पाराशर के नेतृत्व में हमराह बल द्वारा मुखविर की सूचना के आधार पर ग्राम नरपाखेड़ी गांव से सुनील नाल पिता फूलसिंह उर्फ फुल्ला नाल 21 साल निवासी नरपाखेड़ी को उसके घर में छिपाकर रखी गई एक भरमार बंदूक एवं 10 छर्रे तथा पाउण्डर जप्त कर आरोपी को गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।