आष्टा वृद्ध की लाश श्मशान घाट में मिली पुलिस के अनुसार अत्याधिक ठंड की वजह से हुई है मृत्यु आखिर कहां है प्रशासन कहां है रेन बसेरा की व्यवस्था
आष्टा में आज सुबह मुक्तिधाम में एक वृद्ध की लाश मिली मुक्तिधाम समिति के सदस्यों ने इस बात की पुलिस को सूचना दी वृद्ध आष्टा का ही रहने वाला है और भीख मांग कर अपना गुजर-बसर करता था लगभग 4 से 5 दिन पूर्व से ही वह मुक्तिधाम में रह रहा था कुछ दिनों से तबीयत भी खराब चल रही थी सूचना मिलने पर समाजसेवी कालू भट्ट ने 2 दिन पूर्व ही उसे जाकर खाना खिलाया था और कंबल दिया था साथ ही उपचार हेतु सिविल अस्पताल आष्टा भी भेजा था किंतु यह सब ना काफी था देर रात अत्यधिक ठंड की वजह से वृद्ध ने दम तोड़ दिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति अलीपुर क्षेत्र का रहने वाला था जिसका नाम भेरु बताया जा रहा है।
इस वृद्ध की मौत ने कई सारे सवाल खड़े कर दिए अत्यधिक ठंड या बारिश में प्रशासन द्वारा और नगर पालिका द्वारा रेन बसेरा की व्यवस्था की जाती है लकड़ियों की व्यवस्था की जाती है अगर यह सब व्यवस्था ही थी तो आखिर इस वृद्ध व्यक्ति ने ठंड की वजह से दम क्यों तोड़ा क्या प्रशासन सारे काम समाजसेवियों के भरोसे ही करेगा क्या रेन बसेरा जैसी जगह केवल कागजों में ही चलती रहेगी