आष्टा विधायक द्वारा ग्रामीण स्ट्रीट वेंडरों को ब्याज मुक्त ऋण के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया
आष्टा – आज दिनांक 24.09.2020 को प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराजसिंह जी चौहान द्वारा मध्यप्रदेश के स्ट्रीट वेंडरों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से संबोधित किया जाकर स्ट्रीट वेंडरों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से 10-10 हजार रूपये के ब्याज मुक्त ऋण का भुगतान किया गया। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के लाईव टेलीकास्ट को जनपद सभाकक्ष में क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री रघुनाथसिंह जी मालवीय, नवागत अनुविभागीय अधिकारी श्री मण्डलोई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आष्टा श्री दिवाकर एन पटेल, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री धारासिंह पटेल, कार्यालयीन स्टाफ व स्वीकृति पत्र प्राप्त करने वाले स्ट्रीट वेंडरों द्वारा सुना गया।
संबोधन के पश्चात श्री रघुनाथसिंह जी मालवीय विधायक आष्टा द्वारा 233 ग्रामीण स्ट्रीट वेंडरों को 10-10 हजार रूपये ब्याज मुक्त ऋण के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री आर.एस. पचलासिया एडीईओ द्वारा किया गया तथा अजीविका मिशन विकास खण्ड प्रबंधक श्री लखन बामनिया द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित होने पर सभी का आभार वयक्त किया।
Leave a Reply