Take a fresh look at your lifestyle.

आष्टा : वाहन दुर्घटना में एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल ,नगर वासियों कि मांग कब बनेगा शुजालपुर रोड पर फ्लाई ओवर ब्रिज

25
Image

आष्टा वाहन दुर्घटना में एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल नगर वासियों को शुजालपुर रोड पर फ्लाई ओवर ब्रिज
इंदौर भोपाल हाईवे पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी मानव प्रशासन सोया हुआ है 2 दिन पूर्व बिस्मिल्लाह ढाबे के पास इंदौर भोपाल हाईवे पर वर्मा ट्रेवल्स की बस से टक्कर होने के बाद एक युवक की मौत हुई थी ठीक 72 घंटे बाद आज फिर परिणी समारोह में जा रहे हैं आष्टा निवासी अशोक जैन अपनी पत्नी के साथ कालापीपल के लिए घर से निकले शुजालपुर चौराहे के समीप तेज रफ्तार से आ रही वर्मा ट्रेवल्स की बस MP 13-P-2754 ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी जिसकी वजह से अशोक जैन गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई  हंड्रेड डायल की मदद से उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां से डॉक्टर्स द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद अशोक कुमार जैन को गंभीर अवस्था के चलते भोपाल रेफर किया गया उनकी पत्नी का उपचार आष्टा सिविल अस्पताल में जारी रखा गया दुर्भाग्यवश भोपाल ले जाते वक्त उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया नगर का युवा वर्ग इन दुर्घटनाओं से आहत है और प्रशासन से मांग कर रहा है इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जल्द से जल्द देवास भोपाल कॉरिडोर द्वारा शुजालपुर चौराहे पर फ्लाई ओवर ब्रिज बनवाया जाए जिससे भारी वाहन और बसें पूर्ण रूप से डाइवर्ट हो जाए और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगे अब देखना यह है प्रशासन इस संबंध में क्या कार्यवाही करता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!