आष्टा: वार्डो का परिसीमन को लेकर भाजपा ने एस.डी.एम. को सौंपा ज्ञापन

आष्टा: वार्डो का परिसीमन को लेकर भाजपा ने एस.डी.एम. को सौंपा ज्ञापन

आष्टा(नि.प्र.) आज भाजपा के पार्षद श्रीमति सीमा धनरूपमल जैन तथा भाजपा नेता प्रतिपक्ष भुरू खां, श्रीमति अर्चना पंकज यादव, श्रीमति भगवत मानकुंवरबाई मेवाड़ा, श्रीमति अनिता कालू भट्ट आदि ने भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी आष्टा को एक ज्ञापन सौंपते हुऐ मांग रखी की मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय भोपाल के पत्र क्र.एफ.1-4/2019/18-3 को पत्र जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशन में आगामी निर्वाचन नगरीय निकायों के 2019 में होना है। ऐसी स्थिति में जनगणना वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर वार्डो की संख्या बढ़ाने का निर्धारित समय वार्डो की संख्या का निर्धारण प्रकाशन 20 मार्च 2019 तक तथा वार्डो की सीमा का निर्धारण प्राथमिक प्रकाशन 25 मार्च 2019 तक होना है। दावे आपत्तियों की सुनवाई तथा निराकरण 5 अप्रैल तक होना है। इस पत्र के परिपालन में दिनांक 5 मार्च को आष्टा नगर पालिका परिषद की साधारण सभा की बैठक में आष्टा नगरपालिका क्षैत्र में वर्तमान में 18 वार्डो के स्थान पर 24 वार्ड करने का निर्णय वर्तमान में 6 वार्ड बढ़ाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। उक्त प्रस्ताव को नगरपालिका द्वारा मध्यप्रदेश शासन को भेजा जाना था, लेकिन आज दिनांक 18 मार्च 2019 तक नगरपालिका द्वारा उक्त प्रस्ताव को नही भेजा जाना नगरपालिका के जिम्मेदार सी.एम.ओ. एवं अध्यक्ष की छुपी मंशा उजागर करता है। अगर उक्त समय सीमा में उक्त प्रस्ताव को नही पहुंचाया गया तो नगर की वार्डो की संख्या में वृद्धि पर रूकावट हो सकती है। उक्त प्रस्ताव को नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा जानबूझकर स्वयं के स्वार्थ सिद्ध करने हेतु रोका जा रहा है। यदि उक्त मामले में शीघ्र ही उचित कार्यवाही नही की जाती है तो भाजपा के समस्त पार्षद तथा नगर भाजपा अमरण अंशन एवं माननीय उच्च न्यायालय में जनता के हित में कार्यवाही करने हेतु बाध्य हो जावेंगे। ज्ञापन के साथ शासन के पत्र की काॅपी भी एस.डी.एम. महोदय को सौंपी गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से – नगर भाजपा अध्यक्ष अतुल शर्मा, धनरूपमल जैन, विशाल चैरसिया, कालू भट्ट, पंकज यादव, भगवत मेवाड़ा, सुशील संचेती, अवनीश पिपलोदिया, गुड्डु शर्मा, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष रूपेश राठौर, भुरू खां, श्रीमति सीमा धनरूपमल जैन, श्रीमति तारा कटारिया, श्रीमति मानकुंवरबाई, सुरेश परमार आदि लोग उपस्थित थे।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!