आष्टा :लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आर टी ओ सख्त , 33 गाड़ियों के 55000 के बनाये चालान।

आष्टा :लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आर टी ओ सख्त , 33 गाड़ियों के 55000 के बनाये चालान।
आष्टा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरटीओ अनुराग शुक्ला सख्ती के साथ आज सुबह से ही आष्टा में विभिन्न जगहों पर कार्यवाही करते हुए नजर आए सुबह 11:00 बजे श्री शुक्ला ने आष्टा थाने के समीप अपनी पोस्ट लगाई और सैकड़ों वाहनों के चालान बनाए इसके बाद भोपाल नाका और इंदौर नाका पर देर रात तक चालानी कार्रवाई करते हुए नजर आए
श्री शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नंबर प्लेट ऊपर लगे चिन्ह हूटर बिना परमिट के वाहन खनिज के ओवर लिमिट वाहन और आरटीओ नहीं होने की दशा में चालानी कार्रवाई की गई है उक्त चालानी कार्यवाही में चार पहिया 33 से अधिक वाहनों के चालान बनाए गए और साथ ही 55000 से अधिक का राजस्व अर्जित किया गया