आष्टा : राजस्व अमले ने अवैध उत्खनन के बाद मोहरम गिट्टी का अवैध परिवहन करते डम्पर पकड़ा।

आज दिनांक 22 /02/19 को अनुविभागीय अधिकारी महोदय को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पागरी में अवैध उत्खनन किया जा रहा है और परिवहन किया जा रहा है । अनुविभागीय अधिकारी के आदेशानुसार श्री दिलीप कुमार द्विवेदी नायब तहसीलदार द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया ।भ्रमण के दौरान एक मुहरम गिट्टी से भरा डंपर आष्टा की ओर बमुलिया भाटी क्षेत्र से आ रहा था । जिसे रोककर रॉयल्टी के पेपर मांगे गए। परंतु ड्राइवर किसी प्रकार की परमिशन प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा । जिसके कारण जब्ती की कार्रवाई की गई एवं मुरूम से भरे डंपर को थाना आष्टा के थाना प्रभारी को सुपुर्द किया गया।

error: Content is protected !!