सीहोर जिले के आष्टा में निर्विरोध सम्पन्न हुवे जनपद अध्यक्ष के चुनाव बल बहादुर सिह भगत जी बने अध्यक्ष।
सीहोर जिले की आष्टा जनपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल के विरुद्ध हुवे फैसले के कारण उन्हें जनपद अध्यक्ष पद से हटाया गया था उक्त पद खाली होने पर समय सीमा में चुनाव सम्पन्न किये जाने थे जिसको लेकर बड़ी गहमा गहमी थी दो व्यक्तियों के बीच चुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था किन्तु चुनाव अधिकारी बी के पटेल द्वारा जब चुनावी प्रकिया सम्पन्न कराई जा रही थी उसी समय एक प्रस्तावक ने बल बहादुर सिंह भगत जी के नाम का प्रताव रखा जिसपर सभी सदस्यों ने समर्थन कर उन्हें अपना अध्यक्ष मानलिया है।आष्टा जनपद में कुल 24 सदस्य है जिनमे से पूर्व अध्यक्ष का मत अमान्य होने से बाकी बचे 23 सदस्यो ने अपना समर्थन दिया ।।
Leave a Reply