आष्टा : मालीखेड़ी के समीप हाइवे पर बोलेरो पल्टी और पेड़ से टकराई,1 युवक की मौत 1 गंभीर रूप से घायल।

आष्टा : मालीखेड़ी के समीप हाइवे पर बोलेरो पल्टी और पेड़ से टकराई,1 युवक की मौत 1 गंभीर रूप से घायल।

आष्टा नगर में पार्वती थाना अंतर्गत माली खेड़ी रोड के समीप इंदौर भोपाल हाईवे पर आज शाम एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलटा और पेड़ से जाकर टकराया दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि वाहन में सवार मजर नामक आष्टा निवासी युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही सतीश मेवाड़ा नामक युवक को गंभीर चोट आई।

पार्वती थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलटा था जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक गंभीर रूप से घायल था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय सीहोर के लिए रेफर किया गया।थाना पार्वती पुलिस ने हाथीखाना आष्टा निवासी मजहर पिता मोहम्मद जफर 37 साल की एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।

error: Content is protected !!