आष्टा : महिला सुरक्षा और साइबर अवेयरनेस पर हुआ कार्यशाला का आयोजन ,एडिशनल एस.पी .समीर यादव ने किया संबोधित

आष्टा आज को स्थानीय आष्टा में ढींगरा फैमिली फाउन्डेशन द्वारा संचालित संस्थान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त संस्थान द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं को कम्प्यूटर की शिक्षा प्रदान की जाती हैं । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव ने बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से महिलाओं के उत्पीड़न के मामले बच्चियों के अपहरण के मामले संज्ञान में आते हैं तो वह रोंगटे खड़े कर देते हैं आज बढ़ते हुए क्राइम को रोकने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस का एक प्रयास है जिससे बच्चियों और महिलाओं में सुरक्षा को लेकर जागरूकता पैदा की जा सके साथ ही हम यह भी कहना चाहेंगे कि पुलिस को अपना मित्र समझें किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थितियों में पुलिस आपके साथ खड़ी है श्री यादव ने संबोधन के दौरान कहा कि अधिकांश बच्चे और बच्चियां मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं लेकिन मोबाइल फोन को किस प्रकार से उपयोग में लेना चाहिए यह अधिकांश लोग नहीं जानते मोबाइल फोन उपयोग करते समय किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम से बचने के लिए आप अपने मोबाइल एटीएम और खातों के पासवर्ड किसी को ना बताएं किसी भी प्रकार की ओटीपी को सार्वजनिक ना करें अपनी किसी भी प्रकार की गोपनीय जानकारी साझा ना करें यातायात सुरक्षा पर संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग करें लाइसेंस हमेशा अपने साथ रखें और वाहन को धीमी गति से चलाएं मध्य प्रदेश पुलिस का यह कदम महिला सुरक्षा और बच्चों में साइबर और यातायात को लेकर जागरूकता में अनूठा कदम है अगर इस प्रकार के कार्यक्रम सभी कॉलेजेस शैक्षणिक संस्थाओं में होते रहे तो आमजन की पुलिस के साथ दूरियां भी कम होगी और उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूकता भी मिलेगी । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव द्वारा आज इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस विजिटिंग का विमोचन किया जाकर पुलिस विजिटिंग कार्ड बालिकाओं को वितरित किये गये, उक्त कार्ड संकट के दौरान बालिकाओं की सहायता मेें सार्थक सिद्ध होगा । कार्यक्रम के दौरान संस्थान द्वारा बालिकों को निःशुल्क शिक्षण सामग्री का भी विवरण किया गया ।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर फाउंडेशन के समन्वयक एवं साहित्यकार श्री पंकज सुबीर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव , एसडीओपी श्री वीरेन्द्र मिश्रा, संस्थान संचालक श्री समीर सिंह ठाकुर, उनि. रामबाबू सिंह थाना आष्टा तथा स्कूल/कालेज की लगभग 200 से अधिक बालिकायें उपस्थित रही ।