मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
मंगलवार को नगर पालिका आष्टा द्वारा संकल्प गु्रप के युवाओं को लोक सभा निर्वाचन 2019 स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
आगामी लोक सभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु नपा द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को नपा द्वारा संकल्प गु्रप प्रशिक्षण केन्द्र सेमनरी रोड पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा युवाओं को मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि नगर में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन जोर-शोर से किया जा रहा है। जिसमें मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें और अपना मतदान अवश्य करें।
Leave a Reply