आष्टा: भारतीय किसान संघ ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

आष्टा भारतीय किसान संघ ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
आज भारतीय किसान संघ तहसील आष्टा की मासिक बैठक कृषि उपज मंडी समिति विश्राम गृह में संपन्न हुई बैठक में किसानों के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में आ रही समस्याओं के बारे में एवं मंडी में किसानों को अपनी कृषि उपज की राशि का 50000 तक नगद भुगतान किया जावे एवं चना मसूर आदि फसलों  को समर्थन मूल्य में शीघ्र खरीदा जाए एवं किसानों की विभिन्न राजस्व विभाग संबंधी समस्याएं बटवारा नामंत्रण एवं रिकॉर्ड  दुरुस्ती में अनावश्यक विलंब ना किया जाए लहसुन प्याज की मंडी में जहां माल तूले वही भुगतान किया जाए एवं लहसुन प्याज में व्यापारी माल में बाद में विसंगति ना निकाले आदि आदि विषयों पर चर्चा हुई एवं इन समस्याओं के लिए भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने  अनु विभागीय अधिकारी आष्टा को ज्ञापन दिया  बैठक में भारतीय किसान संघ के प्रांतीय सदस्य सूरज सिंह ठाकुर जिला अध्यक्ष भीम सिंह ठाकुर तहसील अध्यक्ष राकेश वर्मा जिला मंत्री कन्हैया लाल परमार चंदर सिंह जी ठाकुर ज्ञान सिंह जी बलवान सिंह जी फतेह सिंह जी विष्णु जी मान सिंह जी कृपाल सिंह जी आदि विभिन्न किसान संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

error: Content is protected !!