Take a fresh look at your lifestyle.

आष्टा: भाजपा ने मनाई अम्बेडकर जयंती

7
Image

आष्टा: भाजपा ने मनाई अम्बेडकर जयंती
भारतीय जनता पार्टी आष्टा ने भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती स्थानीय अम्बेडकर भवन पर मनाई। अम्बेडकर साहब की मूर्ति पर विधायक रघुनाथसिंह मालवीय विधानसभा प्रभारी धारासिंह पटेल, नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा, विशाल चैरसिया, सुरेश परमार, राजेश घेंघट, कैलाश बगाना आदि कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। स्थानीय हरिजन बस्ती हाथीखाना में भी उक्त सभी कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर माल्यार्पण किया। विधायक कार्यालय में भी बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती बड़े ही धुमधाम से भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल आष्टा द्वारा मनाई गई। विधायक रघुनाथसिंह मालवीय इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि, बाबा साहब का संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। उनके त्याग एवं बलिदान को भुलाया नही जा सकता। दबे-कुचले लोगों को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिये उन्होंने अनेक प्रावधान संविधान में किये है। आज अनुसूचित जाति, जनजाति को उनके द्वारा संविधान में दिलाये गये अधिकारों की बदोलत नीचले तपके में तरक्की की है और समाज के कई लोग आज अधिकारी, विधायक, सांसद बने है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भी इसी क्रम में राष्ट्रपति का पद भी अनुसूचित जाति को देकर समाज को गौरवान्वित किया है। नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि, समाज में बाबा साहब के संविधान की वजह से अब छुआछूत और जातिगत भेदभाव कम हुऐ है। समाज में समरसता की भावना जाग्रत हुई है। अब समाज में सभी जाति के लोग एक समान रूप से बैठकर खाते पीते है और हिन्न छिन्न की भावना नही रखते है और सामाजिक विकास सभी तपको का एक साथ हो रहा है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से-डाॅ.सलीम ठेकेदार, तोषनारायण भूतिया, भगवत मेवाड़ा, रूपेश राठौर, हेमन्त सोनी, नितिन महांकाल, जुगल मालवीय, सोनू मेवाड़ा, आदि लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!