

– प्रदेश संगठन पूरे प्रदेश में संघ विचारकों ओर पार्टी वक्ताओं को सादगी पूर्ण तरीके से सभी जगह स्थानिय मंडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देकर आगामी नगरीय चुनाओ को लेकर रणनीति तैयार कर रहा है ।
पर आष्टा मंडल ने तो पार्टी विचारों और निर्देशो को बलाये ताक रख कर प्रशिक्षण शिविर को प्रचार प्रसार का माध्यम ही बना डाला ।जिसे देख प्रदेश स्तर से आये वक्ताओं ने बहुत नाराजगी व्यक्त की । ओर नगर मंडल को खरी खरी सुनाई ।नगर मंडल के 61 कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के लिए अयोजिय प्रशिक्षण शिविर प्रथम द्रष्टया ही अपने मूल उद्देश्यो से भटका दिखाई दिया ।
सादगी पूर्ण माहौल में सम्पन्न होने वाला यह प्रशिक्षण शिविर पूरी तरह से टिकिट के लिए लालायित लोगो का जमावड़ा होकर केवल प्रचार, प्रसार का जरिया बना हुआ नजर आया ।
पूरे शहर सहित प्रशिक्षण शिविर केन्द्र पूरी तरह से बेनर पोस्टर व होर्डिंग से पटा होकर महज स्वार्थ पूर्ति के लिए आगन्तुक मेहमानों को आकर्षित करने व रिझाने के साधन बन कर रह गया ।
दिखावटी व्यवस्थाएं देख कर बौद्धिक जैसे सम्बोधित करने आये सभी महानुभाव वक्तागण नगर मंडल की कार्यकारिणी पर बहुत नाराज हुए ।नाराज होकर यह भी कहा हम टिकिट वितरण करने नही आये है , ओर इस तरह जे झूठे दिखाओ से टिकिट नही मिलती है । भाजपा में जमीनी कार्यकर्ता ही सफल होता है मेहनत करे परिणाम की चिंता न करे । इस तरह की बातों को लेकर वक्ताओं ने कई ऐतिहासिक उदाहरण भी दिए ।

61 कार्यकर्ताओ का प्रशिक्षण शिविर सेकड़ो कार्यकर्ताओ की उपस्थिति से एक राजनीतिक सभा बन कर रह गया ।