आष्टा : भागवत शोभा यात्रा का हुआ मंत्रोच्चार के साथ स्वागत ।

भागवत शोभा यात्रा का स्वागत किया
आज श्रीमद्भागवत महापुराण के सप्त दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस श्रीमद्भागवत पुराण की शोभायात्रा खत्री मार्केट से प्रारंभ की गई जिसका समापन मानस भवन में हुआ कथा 17 अप्रैल से 23 अप्रैल 2019 तक चलेगी उक्त शोभायात्रा का स्वागत श्रीजगदीश्वर धाम महिला मंडल व नगरपुरोहित परिवार द्वारा किया गया पं मनीष पाठक व पं. डॉ दीपेश पाठक ने श्रीमद्भागवत का वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन किया तथा व्यास पीठाधीश्वर महराज श्री राधाकृष्ण जी का स्वागत किया साथ ही परीक्षित श्री अवधनारायण जी सोनी ,पंडित अक्षत पाठक ,श्री जितेंद्र जी सोनी व अन्य धर्मिकजनो का साफा व अर्पणा डाल कर स्वागत किया श्री जगधीश्वर महिला मंडल ने कृष्ण भजनों एवं पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया