आष्टा : बुधवारा में आज जमकर उड़ा गुलाल।

बुधवारा में आज जमकर वर्षा रंग
हिंदू उत्सव समिति के तत्वधान में पांच दिवसीय होली महोत्सव की गैर पहले दिन से ही नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली जा रही है इस आशय की जानकारी देते हुए हिंदू उत्सव समिति के महामंत्री कालू भट्ट ने बताया कि हिंदू उत्सव समिति के ऊर्जावान अध्यक्ष रूपेश राठौर और पूरी टीम के द्वारा प्रतिदिन आष्टा में फाग उत्सव चल रहा है जिसमें नगर के प्रमुख मार्गो से नौजवानों की टोली गुलाल रंग के साथ होली खेलते हुए नाचते गाते हैं पूरे नगर वासियों के साथ होली खेल रही है वहीं आज बुधवारा में जमकर रंग गुलाल और पानी से होली खेली गई इस अवसर पर वरिष्ठ संरक्षक श्री ललित नागौरी जी मनोज ताम्रकार राजेश गौतम बसंत पाठक नितिन भट्ट श्रवण मालवीय संजू गौतम सोनू मेवाड़ा राजेश राठौर सुमित भूतिया सुमित मेहता विशाल चौरसिया अक्षत पाठक प्रशांत तिवारी लारेंस जैन गौरव सोनी अवनीश पिपलोद दिया उमेश मुकाती रितिक सेन दिनेश सोनी हर्षित राठौर आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित थे