बसपा ने बाबा साहेब की प्रतिमा के लिए जमीन उपलब्ध करवाने सौंपा ज्ञापन
आष्टा। बहुजन समाज पार्टी द्वारा ग्राम फुडरा तहसील जावर मंे बाबा साहब डांॅ भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमि उपलब्ध करवाने हेतु एसडीएम महोदय आष्टा को तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में ग्राम फुडरा तहसील जावर में संतोष एजुकेशन वेल्फयर सोसायटी द्वारा शासकीय आबादी भूमि खसरा क्र. 358/1ख में से 25 फिट लंबाई 20 फिट चोडाई एवं 15 फिट की त्रिकोडी जमीन पर ग्राम पंचायत में प्रस्तावित है। यह कि उक्त जमीन पर बसपा द्वारा बाबा साहेब डां. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित किया जाना है, यह कि उक्त भमि ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित तो है पर अभी तक उक्त भूमि उपलब्ध नही कराई गई है। ज्ञापन के द्वारा एसडीएम महेादय को बताया गया कि उक्त ज्ञापन के तीन दिवस के अंतर्गत अगर भूमि उपलब्ध नही कराई गई तो बसपा के नेतृत्व में तसहील कार्यालय के परिसर में अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन भुख हडताल जन आंदोलन किया जाएगा। आज ज्ञापन देने के अवसर पर जिलाध्यक्ष अनोखीलाल मालवीय, जिलाध्यक्ष भाईचारा कमेटी धुलसिंह धम्म, पूर्व जिलाध्यक्ष लखनलाल आंवले, जिला कोषाध्यक्ष धमेन्द्र कचनेरिया, पूर्व जिला महासचिव नरेशचन्द्र सूर्यवंशी, गजराजसिंह सूर्यवंशी, संतोष बडोदिया, पवन बडोदिया, करण बडोदिया, विजेन्द्र बडोदिया, अखिलेश बडोदिया, मनोज बडोदिया, राजकुमार बडोदिया, कालुसिंह बडोदिया, भादरसिंह बडोदिया, कैलाश बडोदिया, विजेन्द्र बडोदिया, गजराज बडोदिया, अर्जुन बडोदिया, शिवराज बडोदिया, राजा सूर्यवंशी, गंगाराम मालवीय, विक्रमसिंह, सूरेश बडोदिया आदि बहुजन समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एव ंकार्यकर्ता उपस्थित थे।
आष्टा : बसपा ने बाबा साहेब की प्रतिमा के लिए जमीन उपलब्ध करवाने सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply