आष्टा : बढ़ती हुई चेन स्नेचिंग की वारदातों के बाद पुलिस हरकत में नगर के 7 प्रवेश मार्गो पर चलाया सघन जांच अभियान

आष्टा बढ़ती हुई चेन स्नेचिंग की वारदातों के बाद पुलिस हरकत में नगर के 7 प्रवेश मार्गो पर चलाया सघन जांच अभियान

लोकसभा चुनाव एवं अपराध रोकने,अपराधियो पर निगाह रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री शिशेन्द्र सिंह चौहान के सख्त निर्देशन पर आस्था नगर में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया लगातार हो रही चैन स्नैचिंग से परेशान पुलिस अमले ने आष्टा प्रवेश के 7 स्थानों पर पुलिस की सख्त चेकिंग शुरू की है,टीआई कुलदीप खत्री हुए सक्रिय वा सख्त।किलेरामा,भोपाल नाका,मुगली रोड, सेमनरी रोड, ताजपुरा रोड, अलीपुर,कन्नौद रोड पर लगे चेकिंग पाइंट, बड़ी संख्या में पुलिस बल पाइंटों पर तैनात किए गए हैं सघन जांच होने से वाहन चालकों में अफरा-तफरी का माहौल था। बिना नंबर के वाहनों पर पुलिस की विशेष निकाह रही इस प्रकार की वाहन चेकिंग अगर बाजार वाले दिन यानि बुधवार को की जाए तो उसका विशेष प्रभाव रहेगा क्योंकि विगत दोनों घटनाएं चेन स्नैचर द्वारा बुधवार को ही अंजाम दी गई है क्या पुलिस अधीक्षक बुधवार को भी आष्टा में इतनी मात्रा में पुलिस बल उपलब्ध कराएंगे?

लोकसभा चुनाव एवं अपराध रोकने, अपराधियों पर निगाह रखने के लिये पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में आष्टा नगर में 07 स्थानों पर 1.30 बजे से 18.00 बजे तक सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें किलेरामा, भोपाल नाका, मुगली रोड, सेमनरी रोड, ताजपुरा रोड, अलीपुर, कन्नौद रोड पर लगे चेकिंग पाइंट बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया । बिना नम्बर के वाहनों पर पुलिस की विशेष नजर रखी गई । आष्टा पुलिस ने आष्टा में प्रवेश के 7 स्थानों पर पुलिस की सख्त चेकिंग कार्यवाही की गई जिसमें लगभग 900 से अधिक वाहनां को चेक किया गया। जिसमें से 19 वाहनों को दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर थाने पर खड़ा किया गया जिनकी तस्दीक की जा रही हैं । प्रत्येक चैकिंग पांइट पर एक अधिकारी के साथ 11 कर्मचारियों एवं यातायात का बल तैनात रहा ।

error: Content is protected !!