आष्टा : पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता पकवाड़ा ग्राम सभा का आयोजन हुआ

आष्टा पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता पकवाड़ा ग्राम सभा का आयोजन हुआ
तहसील के वफापुर ढकनी ग्राम खड़ी हाट में पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता पखवाड़े के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया ग्राम सभा में ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति का गठन भी किया गया जिसके अंतर्गत जल गुणवत्ता पेयजल स्त्रोत का सर्वेक्षण स्वच्छता नल जल योजना के संचालन संधारण राज पत्रों के अनुसार आदि विषयों पर विस्तृत में चर्चा की गई इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक उपकरण आष्टा मंगलेश दुबे द्वारा ग्राम सभा को संबोधित किया गया
ग्राम सभा में विभाग से SDO श्री पी आर तटास्कर, विकासखंड समन्वयक मंगलेश दुबे, उपयंत्री श्री एन आर अहिरवार, देवकरण ठाकुर, सरपंच/ सचिव सहित अन्य ग्रामीण उपस्तिथ रहे!