Take a fresh look at your lifestyle.

आष्टा : पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता पकवाड़ा ग्राम सभा का आयोजन हुआ

31
Image

आष्टा पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता पकवाड़ा ग्राम सभा का आयोजन हुआ

तहसील के वफापुर ढकनी ग्राम खड़ी हाट में पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता पखवाड़े के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया ग्राम सभा में ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति का गठन भी किया गया जिसके अंतर्गत जल गुणवत्ता पेयजल स्त्रोत का सर्वेक्षण स्वच्छता नल जल योजना के संचालन संधारण राज पत्रों के अनुसार आदि विषयों पर विस्तृत में चर्चा की गई इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक उपकरण आष्टा मंगलेश दुबे द्वारा ग्राम सभा को संबोधित किया गया
ग्राम सभा में विभाग से SDO श्री पी आर तटास्कर, विकासखंड समन्वयक मंगलेश दुबे, उपयंत्री श्री एन आर अहिरवार, देवकरण ठाकुर, सरपंच/ सचिव सहित अन्य ग्रामीण उपस्तिथ रहे!

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!