पुष्प सीनियर सेकेण्डरी स्कूल आष्टा ने फिर से एक बार कक्षा 10वीं सीबीएसई का रिजल्ट में 100 प्रतिषत रहा है । हमारे स्कूल से कुल 116 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिनमें से कुल 116 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 100 प्रतिषत रिजल्ट रहा है। इनमें कुल 48 विद्यार्थी डिषटिंगषन में, 29 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए ।

स्कूल से अंकित मण्डल पिता श्री तपस मण्डल ने पूर्णांक 500 में से 479 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल की । कनक पाठक पिता श्री सुनील कुमार पाठक तथा विनीत टेलर पिता श्री नितिन टेलर दो छात्रों ने 500 में से 478 अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रहे । उसी प्रकार सिद्धान्तराज पिता सजन सिंह मालवीय तथा स्नेहा पचलाषिया पिता श्री मनोहर पचलाषिया दो छात्रों ने 500 में से 475 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल की।
ऐसे होनहार छात्रों के प्रतिभा पर प्राचार्य डॉ0 फादर एस0 सोलोमोन तथा मैनेजर डॉ0 फादर जोन बेनीटो ने विषेष बधाईया दी। पुष्प परिवार ने भी विद्यार्थियों के अच्छे रिजल्ट के लिए बधईयां दी ।
Leave a Reply