आष्टा पुलिस को मिली बड़ी सफलता सीमेंट का ट्रक चोरी करने वाले 4 आरोपी पुलिस हिरासत में
आष्टा पुलिस को आज बड़ी सफलता हासिल हुई साईट पर से ठेकेदार का ट्रक और 90 बोरी सीमेंट चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने महज 48 घंटो में धर दबोचा पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार सतपाल पिता पृथ्वी सिंह , मनोज पिता बाबूलाल , कैलाश पिता राकेशबहादुर पिता गजराज निवासी छोला रोड भोपाल को मैं मशरू के के गिरफ्तार किया है जांच अधिकारी भंवर सिंह भूरिया ने बताया कि पर यदि आशिक पिता हबीब खान निवासी भीमपुरा आष्टा है रिपोर्ट लिखाई थी चिन्मय ठेकेदारी का काम करता हूं और दिनांक 293 2019 को रात करीब 11:00 बजे मेरे साथ काम करने वाले जीवन सिंह अपनी भीमपुरा वाली साइट पर गए थे इस दौरान उन्होंने देखा क्यों वहां रखी 300 बोरिया इंफ्रा सेम कंपनी की सीमेंट की बोरियां नहीं थी बाद में शेष बची बोरियों की गिनती करने पर पाया 90 बोरिया अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ली गई है जिसके आधार पर हमारे द्वारा जांच शुरू की गई और मुखबिर की सूचना पर सोंडा के समीप लाला खेड़ी रोड पर एक ट्रक के खड़े होने की जिसमें संदिग्ध चार व्यक्ति बैठे होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए अमला चौकी प्रभारी भंवर सिंह भूरिया के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और ट्रक सहित चार आरोपियों को हिरासत में लिया पुलिस के अनुसार ट्रक और 16 बोरी सीमेंट फिलहाल जप्त कर लिए गए हैं शेष बची सीमेंट की बोरी की जानकारी पकड़े गए आरोपियों से ली जा रही है पुलिस द्वारा ट्रक सहित 850000 का मशरूका जप्त किया गया है और आरोपियों को हिरासत में लेकर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है इस पूरी कार्यवाही में एस आई भगत सिंह भूरिया एस आई एस के शर्मा और अल्लाह चौकी स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही
Leave a Reply