आष्टा : पुलिस को मिली बड़ी सफलता देशी कट्टा और कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार।

आष्टा पुलिस को मिली बड़ी सफलता देशी कट्टे के साथ एक युवक गिरफ्तार

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा जारी विशेष अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक सीहोर एसएस चौहान के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर यादव एवं एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा के निर्देशन में टीम का गठन किया गया था टीम में आष्टा थाना प्रभारी कुलदीप खत्री उप निरीक्षक भंवर सिंह भूरिया प्रधान आरक्षक अशोक श्रीवास्तव आरक्षक अशोक यादव आरक्षक अमित चौहान आरक्षक शैलेंद्र चंद्रवंशी आरक्षक चंद्र प्रताप परमार आरक्षक अंबुनाथ पांडे आरक्षक संजय सैनिक बाबूलाल जब नगर भ्रमण पर थे तो उन्हें मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति रिवाल्वर के साथ अपनास नदी के पास घूम रहा है मुखबिर द्वारा सूचना पर तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताए गए सानप अपना नदी पुल के पास पहुंचे जहां पर एक व्यक्ति पुलिस को देख कर हाईवे की ओर बढ़ता दिखाई दिया पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ा पकड़ने के बाद पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम अमीरुद्दीन पिता मोइनुद्दीन निवासी डोरा बाद आष्टा का होना बताया तलाशी लेने पर युवक के पास से अलवर में फंसी हुई देसी रिवाल्वर 32 बोर की मिली और उसकी जेब में एक जिंदा कारतूस भी जप्त किया गया रिवाल्वर के लाइसेंस के बारे में पूछताछ की गई तो युवक द्वारा लाइसेंस नहीं होना बताया गया आरोपी का कृत्य धारा 25.27 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से आरोपी के कब्जे से मुताबिक जब्ती पत्र के 32 बोर देसी रिवाल्वर एक जिंदा कारतूस जप्त किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए जहां से आरोपी को जिला जेल भेज दिया गया गौरतलब है आरोपी पर आष्टा थाने में अपहरण बलात्कार एवं पशु क्रूरता जैसे जघन्य अपराधों में लिप्त भी पाया गया आरोपी के विरुद्ध कालापीपल और महाराष्ट्र में भी अपराध पंजीबद्ध है

error: Content is protected !!