आष्टा पुलिस और एफएसटी टीम की संयुक्त कार्यवाही, भोपाल के सर्राफा व्यापारी से लगभग 11 लाख के जेवर और नगदी जप्त
आष्टा के सर्राफा बाजार से भोपाल से आए एक व्यापारी को पुलिस द्वारा देर शाम दबोचा गया इसकी खबर पूरे नगर में हवा की तरह फैल गई तरह तरह के तर्क वितर्क सामने आने लगे लेकिन लगभग 9:00 बजे मामले का खुलासा हुआ
आष्टा थानांतर्गत थाने के नगर निरीक्षक श्री कुलदीप खत्री ने मीडिया से चर्चा में बताया की मुखबिर से सूचना मिली जिसपर कार्यवाही करते हुए , भोपाल चौक बाजार निवासी समित जैन नामक सर्राफा व्यापारी से लगभग 300 ग्राम सोना ,लगभग ढाई किलो चांदी और 97 हजार रुपए नकदी जप्त किए गए । जिसके उपरांत एफएसटी टीम को उन्हें सौंप दिया गया है आगे की कार्रवाई एफएसटी टीम और राजस्व अमला उनके अनुसार करेगा जप्त किए गए मशरूके की अनुमानित कीमत 1100000 रुपए आंकी गई।
Leave a Reply