आष्टा : पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ आशीष ने नगर के दो थाना सहित जावर, सिद्धिकगंज थानों का किया निरीक्षण

आष्टा से अमित मंकोडी के साथ अहद सिद्दीकी की रिपोर्ट

पुलिस उप महानिरीक्षक ने नगर के दो थाना  सहित जावर, सिद्धिकगंज थानों का किया निरीक्षण ,लोकसभा चुनाव की तैयारियों की करी समीक्षा आष्टा ।उप पुलिस महा निरीक्षक डॉ आशीष ने सोमवार को नगर के दोनों थाना सहित जावर एवं सिद्धिकगंज थाना का निरीक्षण कर थाना प्रभारियों से जहां लोकसभा चुनाव के संबंध में पुलिस द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त की ,वहीं उन्होंने लंबित प्रकरणों को त्वरित निराकरण कराने के निर्देश भी दिए।     प्राप्त जानकारी के अनुसार उप पुलिस महा निरीक्षक डॉ आशीष ने सीहोर में बैठक लेने के पश्चात आष्टा थाने पर पहुंचे और उन्होंने जहां थाने का निरीक्षण किया, वहीं नगर निरीक्षक कुलदीप खत्री से मतदान केंद्रों की जानकारी प्राप्त की, साथ ही निर्देशित किया कि जो लंबित प्रकरण है उनका निराकरण किया जाए। इस थाना के निरीक्षण के पश्चात पार्वती थाना का भी निरीक्षण किया। वहां भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।उप पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर आशीष जावर एवं सिद्धिकगंज थाने पर भी पहुंचे। सिद्धिकगंज थाना प्रभारी नगर निरीक्षक मधूसिंह कनेश ने उप पुलिस महानिरीक्षक को अपने थाना क्षेत्र की जानकारी देते हुए बताया कि सिद्धिकगंज थाना क्षेत्र में 73 मतदान केंद्र है, जिसमें से 18 संवेदनशील है ।वहां पर सतत नजर भी पुलिस एवं कोटवार द्वारा रखी जा रही है ।उप पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर आशीष ने लंबित प्रकरणों को निराकृत करने तथा थाने पर आने वाले व्यक्ति से सम्मानजनक बातें करने के निर्देश भी दिए ।उप पुलिस महानिरीक्षक लगभग आधे घंटे तक सिद्धिकगंज थाना पर रुके ।उनके साथ जिला पुलिस अधीक्षक एस एस चौहान, एसडीओपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा भी थे।

error: Content is protected !!