
पार्वती पुलिस ने पकड़ी, 7 पेटी अवैध शराब,
एवं मोटर सायकल जप्त
पुलिस अधीक्षक श्री शिशेंद्र सिंह चौहान निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं अनु.अधिकारी पुलिस आष्टा श्री वीरेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना पार्वती में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब व हथियार पतारसी हेतु थाना प्रभारी उनि.प्रवीण कुमार जाधव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है । दिनांक 25/03/2019 को उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार जाधव थाना प्रभारी पार्वती शासकीय वाहन से मय फोर्स सउनि. राजकुमार यादव प्रधान आरक्षक 90 विजय सिंह आरक्षक 551 ज्ञान सिंह आरक्षक 179रामबाबू सैनिक 134 देवराज सैनी के 74 राहुल के साथ होली रंग पंचमी व्यवस्था में कस्बा भ्रमण अलीपुर में था कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल बिना नंबर की एच एफ डीलक्स से अवैध शराब लेकर जा रहा है सूचना तस्दीक हेतु कस्बे में लगे बल को फोन से अवगत करा बमुलिया खींची जोड़ के पास पहुंचे तो मुखविर द्वारा बताए अनुसार हुलिया का व्यक्ति लाल सफेद धारियों वाली शर्ट व नीली जींस पहने अपनी मोटरसाइकिल डीलक्स जिसका नंबर नहीं था मैं दोनों तरफ प्लास्टिक की बोरियां रस्सी से बांधकर एक सफेद रंग का झोला आगे की तरफ मोटरसाइकिल की टंकी पर ले जाता दिखा जिसको रोकने का प्रयास किया जो नहीं रुका जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम महेंद्र उर्फ गट्टू पिता दूल्हे सिंह राजपूत उम्र 35 साल निवासी चुपाडिया बताया चेक करने पर बोरियों में 3-3 पेटी देशी शराब ओर झोले में 1 पेटी बीयर ब्लैक फोर्ट कुल करीब 61 लीटर शराब जिस के संबंध में वेध कागजात की पूछने पर नही होना बताया आरोपी का त्य धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध होने से मौके से आरोपी के कब्जे से कुल 7 पेटी जिसमें 3 पेटी देसी प्लेन, तीन पेटी लाल मशाला एवं एक पेटी ब्लैक फोर्ट बियर कीमती करीबन 19560/-रूपये एवं मोटर सायकल जप्त कर आरोपी महेंद्र उर्फ गट्टू पिता दूल्हे सिंह राजपूत उम्र 35 साल नि.चुपाडिया को गिरफतार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 40 /19 धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के मामला कायम कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया ।