
आष्टा के थाना आष्टा व पार्वती की संयुक्त चेकिंग मे वाहन चोर गिरोह ,देशी कट्टे एवं 10 मोटर सायकिल कीमती 08 लाख रुपये के साथ पकडाये आष्टा श्री वीरेन्द्र मिश्रा के निर्देशन मे आष्टा थाना और पार्वती की संयुक्त चेंकिंग पाइंट किलेरामा बायपास तिराहा पर लगाया गया । चेंकिंग के दौरान तीन मोटर सायकिल सवार व्यक्ति को रोका गया जो पुलिस के रोकने पर भागने का प्रयास किये जिनको स्टाफ की मदद से रोका गया तीनो के नाम पता पुछने पर अपना नाम 01 राजेन्द्र पिता रामसिहं राजपुत उम्र 45 साल निवासी बोरखेडा थाना पार्वती आष्टाए 02 लोकेन्द्र सिहं पिता रक्षपाल सिहं राजपुत 20 साल निवासी छीपानेर थाना गोपालपुर 03 बोंदु पिता लखनिया कंजर 40 साल निवासी पिपलरांवा जिला देवास बताया गाडीयो के कागजात पुछने पर कागजात होना नही बताया बाद राजेन्द्र की तलाशी लेने पर उसके बांये तरफ पेंट के अंदर एक देशी कट्टा 12 बोर तथा जेब मे दो जिंदा 12 बोर के कारतुस मिले जिसे मौके पर जप्त किये तीनो से गाडीयो के बारे मे सख्ती से पुछताछ करने पर चोरी की गाडी होना बताया , तीनो गाडीयो को 41/1.4 379 भादवि मे जप्त किया गया ।जिसके उपरांत थाने लाकर आरोपीयो से सख्ती से पुछताछ करने पर अपने अन्य तीन साथीयो आर्शीवाद जोशी पिता राजेन्द्र जोशी 19 साल निवासी छीपानेर गब्बर पिता दुलेसिहं राजपुत उम्र 24 साल निवासी चुपाडिया , शक्ति पिता नरेन्द्र सिहं राजपुत 22 साल निवासी छीपानेर के साथ मिलकर पिछले डेढ सालो से भोपाल सीहोर इंदौर से मोटर सायकिल चोरी करना बताया जिसके बाद एक और आरोपी आर्शीवाद को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से भी मोटर सायकिल जप्त की गई । आरोपी राजेन्द्र से 04 गाडीया एवं 12 बोर कट्टा व 02 जिंदा कारतुस एलोकेन्द्र से 02 व बोदु कंजर से 02 एवं आर्शीवाद से 02 गाडीया अभी तक जप्त कि गई है । इनके दो साथी गब्बर और शक्ति फरार है दोनो के पास 05 मोटर सायकिले होना बताया गया है । आरोपीयो से आगे भी पुछताछ पर और चोरीयो का खुलासा हो सकता है।
आरोपियो का तरीका वारदातः. आरोपी गैंग के कुछ सदस्यो के द्वारा क्षैत्र की रेकी कर नजर रखी जाती थी एवं अन्य सदस्य के द्वारा गाडीयो की लाक तोडकर चोरी किया जाता था । पुलिस अधीक्षक सीहोर के द्वारा पुलिस बल को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।