आष्टा: पानी सड़क और विद्युत प्रदाय जेसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे कॉलोनी वासियों ने कॉलोनाइजर के खिलाफ सौंपा ज्ञापन।

आष्टा: पानी सड़क और विद्युत प्रदाय जेसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे कॉलोनी वासियों ने कॉलोनाइजर के खिलाफ सौंपा ज्ञापन।

नजर के कन्नौद रोड पर स्थित मां वैष्णवी नगर के कॉलोनी वासियों ने आज कॉलोनाइजर के खिलाफ एसडीएम राजेश शुक्ला को ज्ञापन सौंपा कॉलोनी वासियों ने मीडिया से चर्चा में बताया की आष्टा में कन्नौद रोड पर स्थित मां वैष्णवी नगर कॉलोनी जिस का संचालन कॉलोनाइजर वीरेंद्र राठौर द्वारा किया जाता है कॉलोनी वासियों को पजेशन देने के पूर्व कई वादे किए गए थे लेकिन वादों को तो छोड़िए कॉलोनी वासी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित नजर आ रहे हैं कॉलोनाइजर द्वारा क्लोज केंपस कॉलोनी का वादा किया गया था किंतु मुझे डेढ़ वर्ष से लगातार बाहरी लोगों का आना जाना निरंतर बना हुआ है विद्युत प्रदाय की बात करें तो वह भी अस्थाई रूप से कॉलोनी वासियों को दी गई है जिससे किसी भी वक्त विद्युत की सप्लाई बंद हो जाती है और भारी बिल कॉलोनी वासियों को अदा करना पड़ता है कॉलोनी में जल प्रदाय भी अस्थाई रूप से किसी अन्य व्यक्ति के कुवे से की जाती है कॉलोनाइजर ने टंकी तो बनाई लेकिन उस टंकी से जल प्रदाय आज तक शुरू नहीं हुआ कॉलोनी वासियों ने कहा डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी कॉलोनी की आंतरिक सड़कों का निर्माण नहीं हो सका है जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही ड्रेनेज की भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है चारों ओर गंदगी पसरी रहती है पजेशन देने के बाद सभी रह वासियों को ब्राउज़र बुकलेट दी गई थी जिसमें साफ तौर पर लिखा था कि भव्य गेट सड़क और क्लोज केंपस कॉलोनी बनाई जा रही है लेकिन इस कॉलोनी में बना हुआ गेट निरंतर खुला रहता है जहां गार्ड की व्यवस्था नहीं है और सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी कॉलोनाइजर द्वारा निकाल लिए गए जिसके परिणाम स्वरूप विगत दिनों कॉलोनी में चोरी की वारदात भी हुई 15 एकड़ में बसी कॉलोनी के रास्तों पर स्ट्रीट लाइटें महीनों से बंद है कॉलोनी में गार्डन तो है लेकिन गार्डन का उपयोग कॉलोनी वासियों से अधिक बाहरी लोग करते हैं लगातार गार्डन में बाहरी लोगों का आना जाना लगा रहता है और अक्सर विवाद की स्थिति उत्पन्न होती रहती है इसी की आड़ में असामाजिक तत्व बी कॉलोनी में प्रवेश कर जाते हैं और रेकी कर घटनाओं को अंजाम देते हैं कॉलोनी वासियों ने एसडीएमसी शुक्ला से गुहार लगाई साथ ही कॉलोनी वासियों ने यह भी बताया कि महीनों तक कॉलोनाइजर वीरेंद्र राठौर कॉलोनी की ओर सुध लेने भी नहीं आता। कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु कॉलोनाइजर के खिलाफ उचित कार्रवाई करें और उसके द्वारा किए गए वादों को पूर्ण करवाने में कॉलोनी वासियों की मदद करें इस अवसर पर केके सोनी, दिनेश मालवीय ,डॉक्टर मालवीय ,श्री मुकेश नाथ खेवरिया, आनंद परमार, सवाई सिंह परिहार ,विनोद साहू ,दीपक साहू ,आर एस राठौर, विक्रम सिंह परमार ,अभिषेक परमार ,अमित मनकोड़ी और आवेश पटेल सहित समस्त कॉलोनी वासी उपस्थित रहे


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!