आष्टा : पशु क्रूरता का 7 वर्षो से फरार आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार , तलाशी में छुरा भी निकला

पशु क्रूरता का फरार आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार , तलाशी में छुरा भी निकला
आष्टा। स्थानीय थाना के पशु क्रूरता के मामले में फरार एक आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया ।तलाशी लेने पर उसके पास से छुरा भी बरामद हुआ है।
सहायक उप निरीक्षक श्री राज ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि लंगापुरा निवासी असलम पिता हकीम खां पशु क्रूरता अधिनियम के एक मामले में 7 साल से फरार चल रहा था। उसे सूचना मिलने पर पुलिस बल ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया ।असलम खान के पास से पुलिस को एक छुरा भी बरामद हुआ है ।25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण भी दर्ज किया गया।एएसआई राज आर दिनेश , सैनिक राजेन्द्र सोलंकी सैनिक चन्दर मेवाड़ा व अन्य पुलिस कर्मियों का विशेष योगदान रहा।