Take a fresh look at your lifestyle.

आष्टा : पर्चा लीक मामले में खामखेड़ा परीक्षा केंद्र के केंद्रअध्यक्ष हुए निलंबित,विभाग ने जारी किया आदेश।

40
Image

बोर्ड 12वीं के बहुचर्चित पर्चा लीक मामले मे दोषी पाए जाने पर शा कन्या हायर सेकेंडरी मनुबेन सीहोर मे पदस्थ उच्च माध्यमिक शिक्षक बाबूलाल मालवीय को आयुक्त लोक शिक्षण मप्र जयश्री कियावत ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, उक्त कार्रवाई डीईओ सीहोर द्वारा प्रेषित पत्र के संदर्भ मे की गई।

श्रीमति कियावत द्वारा जारी आदेश मे कहा गया कि बाबूलाल मालवीय द्वारा गत 23 मार्च को 12वीं बोर्ड के गणित विषय के प्रश्न पत्र का फोटो खींचकर अपने मोबाइल नम्बर 9981739394 से प्राइवेट स्कूल के वाट्सएप ग्रुप “इन्फोर्मेशन आफ प्राइवेट स्कूल” पर अपलोड किया कर माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र की परीक्षा जैसे संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण कार्य की पत्रता को दूषित कर  स्वेच्छाचारिता,लापरवाही एवं अनुशासनहीनता का परिचय दिया है।

मालवीय परीक्षा केन्द्र क्रमांक 641012 शाउमावि खामखेड़ा जतरा विकासखंड आष्टा जिला-सीहोर केंद्राध्यक्ष नियुक्ति किए गए थे। इनका उक्त कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम-3 के विपरीत होकर गंभीर कदाचरण की श्रेणी मे आता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!