आष्टा : नपा ने प्रथम बार संपन्न किया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह

S | ||
नपा ने प्रथम बार संपन्न किया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह
नवदाम्पत्य में बंधे नवयुगलों को 25 हजार की जगह मिले 51 हजार
कांग्रेस सरकार के वचन-पत्र का नागरिकों को मिलेगा ज्यादा से ज्यादा लाभ – कैलाश परमार
आष्टा। नगर में पहली बार नगरपालिका परिषद आष्टा द्वारा शासन की नई नीति अनुसार मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें 8 निकाह एवं 3 विवाह नगर के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुए। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन का प्रारंभ मां सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पण कर नपाध्यक्ष कैलाश परमार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएल सुमन द्वारा किया गया। विवाह को जहां गायत्री मंत्रोच्चार पद्धति से विधि-विधान अनुसार गायत्री परिवार के जीएल नागर, रामेश्वरप्रसाद खंडेलवाल, पुनीत वर्मा द्वारा संपन्न कराया गया। वहीं 8 निकाह को शहरकाजी जनाब फजले बारी आरिफ ने मुस्लिम धर्म रीति अनुसार निकाह कबूल करवाया। नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेसनीत कमलनाथ सरकार ने अपने वचन पत्र के मुताबिक नगरीय निकायों को भी सामूहिक विवाह सम्मेलन को आयोजित करने की अनुमति दी है। इसी तारतम्य में नगरपालिका परिषद आष्टा द्वारा अपने नगर के नागरिकगणों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पिछली सरकार द्वारा इस योजनांतर्गत जहां 25 हजार रूपये की राशि वर-वधुओं को प्राप्त होती थी, वहीं कांग्रेस सरकार ने वचन पत्र पर अमल करते हुए 51 हजार रूपये की सहायता राशि इस योजनांतर्गत प्रत्येक जोड़े को उपलब्ध करवाई है। इस प्रकार कांग्रेसनीत कमलनाथ सरकार के वचन पत्र का लाभ नगर के नागरिकगणों को मिलने लगा है। इस महत्वपूर्ण योजनांतर्गत नगरपालिका परिषद आष्टा को शामिल करने पर नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने मुख्यमंत्री कमलनाथ, नगरीय प्रशासन विकास विभाग मंत्री जयवर्धनसिंह, प्रभारी मंत्री आरिफ अकील, लोनिवि मंत्री सज्जनसिंह वर्मा का आभार भी माना है। इस विवाह समारोह में विशेष रूप से अनुविभागीय अधिकारी मेहताबसिंह गुर्जर, नपाउपाध्यक्ष खालिद पठान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतनसिंह ठाकुर, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सौभालसिंह भाटी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू, पार्षदगण सुभाष नामदेव, नरेन्द्र कुशवाह, शाहरूख कुरैशी, आतू मौलाना, भूरू खां, पार्षद प्रतिनिधि सईद टेलर, प्रदीप प्रगति, पूर्व पार्षद शैलेष राठौर, अजीज अंसारी, राजेन्द्र जैन, राजेन्द्र दरबार, तेजसिंह पाटीदार, जितेन्द्र साहू, अतीक बारी आदि द्वारा नवदाम्पत्य सूत्रों में बंधे सभी नवयुगलों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नगरपालिका द्वारा प्रथम बार आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएल सुमन, सहायक यंत्री देवेन्द्रसिंह चैहान, उपयंत्री अनिल धुर्वे, अरूण श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, मोहम्मद इसरार, कोमलसिंह चैहान, गबू सोनी, कमरूद्दीन, सुभाष सिसौदिया सहित अन्य नपाकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिकगणों के साथ ही वर-वधुओं के परिजन आदि मौजूद थे।